Saturday, December 21, 2024
Homeभारतगिरफ्तारी के बाद पहली बार टेलीग्राम के सीईओ का आया बयान

गिरफ्तारी के बाद पहली बार टेलीग्राम के सीईओ का आया बयान

टेलीग्राम ऐप को आज ऐसा कोई नहीं है जो नहीं जानता है। इस ऐप का प्रयोग लगभग लोग करते है। मगर इस ऐप के सीईओ पर मुसीबतों का पहाड़ तब गिरा जब इनको बाल यौन शोषण सामग्री और मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। ये अलग बात है कि टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव ने आरोपों को खारिज कर दिया है। रिहा होने के बाद उन्होंने अपने गिरफ्तारी को अचंभित बताया।

पावेल ने बताया कि किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का दुरुपयोग अगर होता है तो सीईओ को ही जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा पुराने कानूनों का इस्तेमाल करके किसी सीईओ पर तीसरे पक्ष के अपराधों पर आरोप लगाना गलत है। तकनीक का निर्माण पहले से ही कठिन है। ऐसे तो कोई भी नया व्यक्ति कोई प्रयोग नहीं करेगा।

पावेल का कहना ये भी है कि लाखों ऐप है जिस पर रोज लाखों आपत्तिजनक और हानिकरक पोस्ट दिखा रहे है। मगर उनके साथ ऐसा नहीं है। टेलिग्राम से लाखों आपत्तिजनक और हानिकरक, पोस्ट और चैनल को हटाते हैं। उन्होंने ब्लॉगिंग टूल टेलीग्राफ जैसी कुछ सुविधाओं को हटाने की घोषणा की। पावेल ने कहा कि टेलीग्राम के 99.99 फीसदी उपयोगकर्ताओं को अपराधों से कोई वास्ता नहीं है। अवैध गतिविधियों में शामिल 0.001 फीसदी लोग इसकी छवि को खराब करते हैं। इससे अन्य उपयोगकर्ता प्रभावित होते हैं। 

ज्ञात हो कि ड्यूरोव को टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल बाल यौन शोषण सामग्री और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए करने के आरोप में शनिवार को हिरासत में लिया गया था। बुधवार को उनको चार दिन की पूछताछ के बाद फ्रांस में रिहा कर दिया गया। जांच न्यायाधीशों ने ड्यूरोव को 5 मिलियन यूरो की जमानत राशि देने के साथ ही सप्ताह में दो बार पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने का आदेश दिया है। साथ ही जांच पूरी होने तक ड्यूरोव को देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular