गिरीडीह : अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ गिरिडीह शाखा इकाई के द्वारा बिरहोर आदिवासी बच्चों के छात्रावास उत्कर्ष शशांक बेड़ा गिरिडीह में 102 बच्चों के बीच बेडशीट मिठाई पैकेट तथा बिस्कुट का वितरण किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि तीन दिन पहले हम लोगों के द्वारा इस छात्रावास में खेल सामग्री का वितरण किया गया ।उस समय हम लोगों ने देखा कि बच्चों के बेड पर बेडशीट नहीं है।
इसलिए हम लोगों ने आज बच्चों के बीच बेडशीट मिठाई पैकेट तथा बिस्किट का वितरण किए हैं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना सामाजिक दायित्व निभाती है। प्रत्येक वर्ष हमलोग कई सामाजिक काम करते हैं तथा प्राकृतिक संतुलन के लिए वृक्षारोपण भी करते हैं। कार्यक्रम में धर्म प्रकाश, विजय कुमार संजय शर्मा अनुराग मुर्मू, विकाश पांडे, अमरनाथ झा, विभा प्रकाश, कुमकुम वाला वर्मा, श्वेता, नीतीश कुमार गुप्ता, प्रीतम कुमार मेहता आदि उपस्थित थे।