रांची : जदयू प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक नौ सितंबर को होगी। बैठक में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो करेंगे।
इस संबंध में शनिवार को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि प्रदेश जदयू के प्रभारी और बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ अशोक चौधरी, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, प्रदेश जदयू के सह प्रभारी और विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह, सह प्रभारी और बेलहर के विधायक मनोज यादव भी बैठक में शामिल होंगे। जदयू के सभी प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, जिला, नगर अध्यक्ष इस दौरान उपस्थित रहेंगे। विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बैठक अति महत्वपूर्ण होगी।
बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश जदयू प्रभारी सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ अशोक चौधरी एक दिन पूर्व आठ सितंबर को दिन के 12.40 बजे रांची पहुंचेंगे। वह यहां कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाक़ात कर उन्हें दिशा-निर्देश देंगे।