Sunday, October 6, 2024
Homeखबर स्तम्भ15 सितंबर को प्रधानमंत्री झारखंड को तीन वंदेभारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात

15 सितंबर को प्रधानमंत्री झारखंड को तीन वंदेभारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात

रांची : 15 सितंबर को झारखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे। इसके अलावे रेलवे की कई और परियोजनाओं की आधारशिला भी रखा जाएगा। इसके लिए मुख्य कार्यक्रम जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन में आयोजन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री के दौरा को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने आज बुधवार को टाटानगर स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पीएम के कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण किया। इस दौरान उनके साथ चक्रधरपुर के डीआरएम सहित वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 15 सितंबर को टाटा नगर से दो वंदेभारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री रवाना करेंगे। इसके लिए एक नबंर प्लेटफार्म में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एक नबंर पर टाटा -ब्राहापूर वंदेभारत एक्सप्रेस और तीन नबंर प्लेटफार्म से टाटा – पटना वंदेभारत एक्सप्रेस को रवाना किया जाएगा।इसके अलावे ऑनलाइन के द्वारा देवघर से वाराणसी के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular