Ranchi : नामकुम के खोजाटोली स्थित ट्रेनिंग ग्राउंड में आज बुधवार को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने योजना के तहत दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के पांच जिलों की सात लाख लाभुकों के खाते में राशि ट्रांसफर की. कार्यक्रम में रांची, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा और गुमला जिले के करीब सात लाख महिलाएं शामिल हुईं. रांची में 33, 54,95,000 खूंटी में 7,52,93,000, लोहरदगा में 8,07,81,000, सिमडेगा में 7,67,98,000 और गुमला में 13,65,60,000 रुपये लाभुकों के खातों में ट्रांसफर किये गये.
इस तरह दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में 7 लाख 4 हजार 927 बहनों के खातों में 70 करोड़ 49 लाख 27 हजार रुपये हस्तातंरित किये गये. हेमंत सोरेन ने मंईयां को जोहार के साथ कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रमंडलीय स्तर पर यह पांचवां कार्यक्रम आयोजित किया गया है.