गिरिडीह : शहर के शिव मोहल्ला स्थित होटल गार्डन व्यू में रविवार को रोटरी क्लब आफ गिरिडीह ग्रेटर का 23वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। यहां रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह ग्रेटर के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। मौके पर वर्ष 2023 24 के पदाधिकारियो ने अपना अपना पदभार वर्ष 2024 25 के लिए चयनित पदाधिकारी को सौंपने का काम किया। इस तरह अब नए अध्यक्ष रोटेरियन ब्रह्मदेव प्रसाद सचिव राजेंद्र तर्व आईपीपी दीपक कुमार सोनथालिया सहसचिव आकाश रोशन उपाध्यक्ष शंकर कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता सार्जेंट एवं आर्म्स सुमित अग्रवाल संपादक अभिषेक छापरिया के साथ-साथ सुजय राज गुप्ता विकास कुमार सिंहा विकास शर्मा प्रकाश कुमार दास और सोदीप्तो सामंतों को पदभार दिया गया। इस मौके पर वर्ष 2024 25 में किए जाने वाले कार्यों की झलकियां पेश की गई। इस मौके पर बताया गया कि क्लब में सदस्यता बढ़ाई जाएगी क्लब के कार्यों में मीडिया की सहभागिता को सुनिश्चित किया जाएगा विभिन्न इलाकों में रक्तदान शिविर का आयोजन ग्रामीण इलाकों में मेडिकल चेकअप और कैंप का आयोजन ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शिक्षा व्यवस्था में सुधार प्रमुख स्थानों पर यात्री शेड निर्माण निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा क्लिनिक का उद्घाटन पियाऊ का निर्माण बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण से करियर काउंसलिंग का आयोजन इंटर क्लब स्पॉट्स प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संजय खेमका संतोष अग्रवाल रवि चूड़ीवाला सिद्धार्थ गोरीसरिया रूप श्री खेतान के साथ-साथ कई सदस्य के क्लब के सदस्य मौजूद थे।