गिरिडीह : भारतीय जनता युवा मोर्चा गिरिडीह के द्वारा उत्पाद सिपाही में हो रहे युवाओं के मौत ओर बेहोश भारतीय जनता युवा मोर्चा गिरिडीह के द्वारा उत्पाद सिपाही में हो रहे युवाओं के मौत को लेकर झण्डा मैदान से आक्रोषपूर्ण मसाल जुलूस निकाली गई। जो टॉवर चौक पर पहुंचकर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर भाजपाइयों ने झारखण्ड सरकार पर जमकर हंगामा किया। भाजपाइयों ने कहा की अगामी चुनाव को देखते हुए हेमंत सोरेन की सरकार ने सिपाही दौड़ का फरमान जारी किया है। कहा की भादो का उम्मस भरी गर्मी में छात्र दौड़ने को मजबूर हैं और पूरे झारखंड में अभी तक 10 छात्रों की जान जा चुकी है। इस कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे हैं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी व अन्य भाजपाइयों ने कहा की जो भी छात्र की जान गई है उसके परिजनों को 20 लाख मुआवजा और एक सरकारी नौकरी सरकार दे। वही जो घायल हुए हैं उनके इलाज की व्यवस्था की जाए और आगे जो भी समय बचा हुआ है दौड़ का उसमें छात्रों को ग्राउंड पर उचित व्यवस्था किया जाए। ताकि छात्र घायल ना हो। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की युवाओं को झूठ बोलकर हेमंत सोरेन ने सत्ता प्राप्त किया था। झूठा वादा करते हुए 5 लाख नौकरी की घोषणा किया था। लेकिन आज तक इस वादा को सरकार ने पूरा नहीं किया। अब जब सरकार के कार्यकाल का महज एक माह रह गया तो फिर लोगों को गुमराह कर रहें है। लेकिन जनता जान चुकी है और इसका जवाब चुनाव में जनता जरूर देगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे,भाजपा जिला मंत्री रंजीत कुमार राय, दिनेश यादव संदीप डांगेच, विनय सिंह, रंजीत राय,नवीन सिन्हा संजीव सिंह शंभू शर्मा आकाश सिंह कुमार सौरभ शुभम पांडे गोपी दास प्रकाश दास महेंद्र वर्मा आलोक केसरी विक्की गुप्ता श्रेयांश सिंह भाजपा नेत्री मुनिया देवी ,शालिनी वेशखियार समेत सैकड़ो की संख्या में युवा कार्यकता गण मौजूद थे।