RANCHI : जेएमएम के पुराने व कद्दावर नेता लोबिन हेंब्रम बीजेपी में शामिल हो गए है. वहीं इस दौरान बीजेपी चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा,बाबूलाल मरांडी,चंपाई सोरेन समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहें. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद लोबिन ने कहा कि पीएम मोदी और गृग मंत्री पर विश्वास जताते हुए भाजपा में शामिल हुए हैं. गुरु जी को लेकर कहा कि मैं आज भी उनका भक्त हूं.
उन्होंने उंगली पकड़कर मुझे राजनीति सिखाया. लोबिन ने कहा कि गुरु जी के समय जो झारखंड मुक्ति मोर्चा था, वो अब नहीं रहा. यहां वरिष्ठ और पुराने नेताओं का अपमान किया जा रहा है. उस वक्त जो तीर-धनुष में दम था वो आज नहीं है. उन्होंने कहा कि जेएमएम को सजाने और संवारने का काम ईमानदारी से किया है. घुसपैठ मामले में लोबिन ने कहा कि संताल परगना में बांग्लादेशीघुसपैठियों का कब्जा है.