Friday, November 22, 2024
Homeखबर स्तम्भअमजद के नाम पर है चार बैंक खाते, पत्नी सरिता उठा रही...

अमजद के नाम पर है चार बैंक खाते, पत्नी सरिता उठा रही थी डबल वेतन

अकाउंटेंट हिना की भूमिका पर उठ रहे सवाल, अधिकारियों ने की पूछताछ

रामगढ़ : रामगढ़ स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों के घोटाले की जांच की प्रक्रिया काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसेवक अमजद हुसैन ने बेहद ही शातिर तरीके से करोड़ों रुपए को हड़पने का प्रयास किया। हालांकि उसके पांचों अकाउंट में कुल 40 लाख रुपए से अधिक अभी भी मौजूद हैं, जिसे सीज किया गया है। गुरुवार को डीसी चंदन कुमार के द्वारा बनाई गई जांच कमेटी ने पूरे दस्तावेजों को खंगाला है। वेतन भुगतान के लिए बनाई गई 6 अलग-अलग संचिकाओं का मिलान किया जा रहा है। किस तरीके से फर्जी लोगों का नाम उसमें शामिल किया गया और कैसे फर्जी बैंक खातों का पता विभाग को नहीं चल पाया, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।

अकाउंटेंट हिना अग्रवाल की भूमिका संदिग्ध

स्वास्थ्य विभाग में जब यह घोटाला हो रहा था तब अकाउंटेंट के पद पर हिना अग्रवाल पदस्थापित थी। वर्तमान में उनकी पदस्थापना साहिबगंज जिले में है। लेकिन संचिकाओं में जितने दस्तावेज जांच कमेटी को मिले हैं, उसमें हिना खान के ही दस्तखत मौजूद हैं। जांच कमेटी ने हिना खान को पूछताछ के लिए रामगढ़ बुलाया है। गुरुवार को कई घंटे तक हिना खान से पूछताछ चली है। यहां तक कि उन्हें उन दस्तावेजों को भी दिखाया गया जिसके आधार पर वेतन की निकासी हो रही थी।

डॉ राहुल उमरे और वीणा कुमारी का नाम है फर्जी

जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया है कि डॉक्टर राहुल उमरे और डॉक्टर वीणा कुमारी का नाम फर्जी तरीके से वेतन की सूची में शामिल किया जाता रहा है। यह दोनों डॉक्टर रामगढ़ जिले में कभी भी मौजूद नहीं रहे हैं और ना ही उनकी बहाली यहां हुई है। जांच कमेटी को यह पता चला है कि डॉक्टर संगीता बडाईक और डॉक्टर टी चक्रवर्ती स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। उन दोनों के नाम को फर्जी तरीके से वेतन सूची में शामिल किया गया था। यह दोनों झारखंड सरकार द्वारा नियुक्त किए गए चिकित्सक हैं। उनके नाम पर भी एनआरएचएम के खाते से पैसे का भुगतान किया जाता रहा। लेकिन वह अकाउंट भी उनके नाम पर नहीं खुला था।

अमजद की पत्नी सरिता वर्जीनिया तिर्की उठा रही थी डबल वेतन

अमजद हुसैन की पत्नी सरिता वर्जीनिया तिर्की भी स्वास्थ्य विभाग में काम करती है। उसका वेतन तो उसके नाम पर जाता ही था, लेकिन एसबीआई में सरिता कुमारी के नाम पर भी उसने एक फर्जी अकाउंट खोल रखा था। उस खाते में भी वह वेतन ले रही थी। सभी बैंक खातों को अमजद हुसैन ही हैंडल करता था।

बैंक ऑफ़ इंडिया ने भेजा अकाउंट का डिटेल, संदिग्ध ट्रांजैक्शन की हो रही जांच

बैंक ऑफ़ इंडिया की रामगढ़ शाखा ने अमजद हुसैन के नाम पर खोले गए अकाउंट का पूरा ट्रांजैक्शन जांच कमेटी को उपलब्ध कराया है। उसके अकाउंट डिटेल में एक संदिग्ध नाम भी उभर कर सामने आया है, जिसे मोटी रकम ट्रांसफर की गई है। जांच कमेटी उस व्यक्ति के नाम और पते की जानकारी हासिल कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का पटाक्षेप हो जाएगा। हालांकि अभी तक एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अमजद हुसैन के अकाउंट के डिटेल्स नहीं भेजे हैं। उनके अकाउंट से भी संदिग्ध ट्रांजैक्शन की जांच होगी तो कई और चौंकाने वाले खुलासे होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular