गिरिडीह 38वे पुलिस कप्तान के रूप में डॉक्टर विमल कुमार ने गुरूवार को पपरवाटांड स्थित पुलीस अधीक्षक कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। इन्होंने अपना पदभार एसपी दीपक कुमार शर्मा से ग्रहण किया। सबसे पहले जवानों ने नए एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उसके बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बुक्के देकर इनका स्वागत किया। इस मौके पर डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि गिरिडीह जिले में जो भी बेहतर कार्य चल रहे हैं उसे हर संभव जारी रखा जाएगा वहीं लॉ एंड ऑर्डर बना रहे हैं इसका खास ध्यान रखा जाएगा नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ने का लगातार प्रयास किया गया है और किया भी जाएगा इन्होंने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था पूरी तरह से बनी रहे व आम जनता के साथ पुलिस का अच्छा व्यवहार हो इसको लेकर कार्य किए जाएंगे। वहीं आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि 13 माह के अपने कार्यकाल में गिरिडीह के आम जनता के साथ मेरा अच्छा संपर्क रहा यहां की जनता ने मुझे अपार प्यार और समर्थन दिया। श्री शर्मा ने बताया कि लोगों के समर्थन का परिणाम रहा की साइबर अवैध लॉटरी टिकट अवैध शराब और अन्य अवैध मामलों को लेकर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की गई जिसमें सफलता मिली। कहां की बगोदर सरिया में एसडीपीओ के तौर पर भी मुझे सेवा का मौका मिला जिससे मेरा लगाव गिरिडीह के प्रति अधिक रहा। मौके पर अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे।