धनबाद : धनबाद जिले के पांच जगहों पर सीबीआई दिल्ली की टीम ने सोमवार देर शाम को छापेमारी करने पहुंची। सीबीआई की टीम ने धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी स्थित फेमस रेडियोजॉलिस्ट डॉ. प्रणय पुर्वे उर्फ एसपी पूर्वे, मटकुरिया में जीटीएस कंपनी के मालिक गुरपाल सिंह के घर व दफ्तर, इनकम टैक्स ऑफिस, सरायढेला के अमन दारूका और पुराना बाजार निवासी अशोक चौरसिया के आवास में छापा मारा।
करीब 10 से 11 घण्टे तक चले इस रेड के बाद दिल्ली सीबीआई की टीम ने तीन लोगों जीटीएस आउटसोर्सिंग मालिक के गुरपाल सिंह, डॉ एसपी पूर्वे व एक अन्य को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई।
मंगलवार सुबह करीब 4:26 बजे सीबीआई की यह रेड खत्म हुई। गुरपाल सिंह के यहां से सीबीआई ने कई अहम दस्तावेज एवं इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को भी जब्त किया है। वहीं धनबाद इनकम टैक्स ऑफिस में इन कारोबारियों से जुड़े आयकर के लेनदेन की जांच की गई।