Wednesday, October 9, 2024
Homeखबर स्तम्भटाटानगर-हटिया और हटिया-खड़गपुर ट्रेनों का परिचालन 31 तक प्रभावित

टाटानगर-हटिया और हटिया-खड़गपुर ट्रेनों का परिचालन 31 तक प्रभावित

रांची : राज्य से चलने वाली कुछ ट्रेनें 31 अगस्त तक प्रभावित रहेंगी। क्योंकि, दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य के लिए रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा।

रांची रेल मंडल के मुताबिक, ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 28, 30 और 31 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी।

ट्रेन संख्या 18035 और 18036 खड़गपुर, हटिया, खड़गपुर एक्सप्रेस 29 अगस्त को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन और आंशिक प्रारम्भ होगा। इन ट्रेनों का आद्रा, हटिया, आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular