गिरिडीह : पचम्बा के सलेया के पास ट्रेन की चपेट में आने से गणेश कुमार दास नामक व्यक्ति का एक हाथ कट गया। सोमवार को सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जेबीकेएसएस के केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी सदर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था देखकर इन्होंने सवाल खड़ा किया है।
इस बाबत घायल गणेश कुमार दास के परिजनों के अनुसार गणेश कुमार शौच के लिए रविवार की शाम को गया हुआ था इसी दौरान मालगाड़ी ट्रेन गुजरने के दौरान इनका एक हाथ ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे एक हाथ कट गया इसके बाद आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। इस बाबत नागेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि सदर अस्पताल का स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। वहीं 108 सरकारी एंबुलेंस भी समय पर नहीं पहुंचती है जिससे मरीज के साथ कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
श्री चंद्रवंशी ने बताया कि गणेश कुमार दास की स्थिति चिंताजनक होते जा रहा था। इसे फोरन रिम्स ले जाना था इसको लेकर 108 एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन आधा घंटा गुजर जाने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंचा। इन्होंने कहा कि सदर अस्पताल का कार्य इन दिनों दलालों के हाथों से हो रहा है। प्राइवेट एंबुलेंस से ज्यादातर लोगों को इमरजेंसी में बाहर ले जाना पड़ता है इसके कारण अधिक पैसे भी लगते हैं। इन्होंने इस व्यवस्था में सुधार करने की मांग सिविल सर्जन से की है।