रांची : रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित गोल चक्कर (पुराना विधानसभा मैदान) के पास रविवार को कैलाश पति नाथ मिश्रा की स्थापित प्रतिमा को हटाने की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सिटी एसपी राज कुमार मेहता, हटिया डीएसपी, कोतवाली डीएसपी सहित कई पुलिस और अधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है।
इससे पहले हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग पहाड़ी मंदिर के सामने जुटे। फिर वहां से बाइक से जुलूस के शक्ल में पुरानी विधानसभा मैदान के लिए निकले लेकिन उनको बिरसा चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। आदिवासी संगठनों का कहना है कि कैलाश पति नाथ मिश्रा का झारखंड में कोई योगदान नहीं है। इसलिए इस प्रतिमा को यहां से हटाना होगा।
दूसरी ओर, प्रतिमा स्थापित करने वाले लोगों का कहना है कि संवैधानिक तरीके से 15 अगस्त को कैलाश पति नाथ मिश्रा की प्रतिमा स्थापित की गयी है। इसके लिए नगर निगम ने जमीन दी है। हालांकि, जिला प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटा दिया है।