Thursday, July 3, 2025
Homeझारखंडआरपीएफ ने हटिया स्टेशन से किया शराब जब्त

आरपीएफ ने हटिया स्टेशन से किया शराब जब्त

रांची : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। आरपीएफ उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि रांची मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर रांची मंडल में शराब के धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या तीन पर ट्रेन नंबर 18624 (हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस) से चेकिंग के दौरान कोच नंबर एच-01 के सामने बैठने वाली कुर्सी के नीचे एक प्लास्टिक बैग रखा हुआ था, जिसमें चेक करने पर रॉयल स्टैग की 20 शराब की बोतल बरामद की गई। इसके बाद बैग के मालिक की खोजबीन की गई, लेकिन कोई नहीं मिला । बरामद शराब की बाजार मूल्य 14 हजार 800 रुपये आंकी गई है।

—————

RELATED ARTICLES

Most Popular