मनिका : रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मनिका की छात्राओं ने राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को राखी बांधी। इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मनिका की छात्राओं ने राष्ट्रपति को सोहराय कला से संबंधित पेंटिंग भेंट भी की। राखी बांधने के बाद छात्राओं ने राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान का भ्रमण भी किया और बगीचे की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया। मैट्रिक व इंटर में बेहतर रिजल्ट के आधार पर मनिका कस्तूरबा गांधी की चयनित पांच छात्राओं में आरती कुमारी, संगीता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, कहकशा प्रवीन, प्रतिमा कुमारी का नाम शामिल है।