Friday, December 5, 2025
Homeक्राइमकोलकाता के लोहापट्टी इलाके में भीषण आग, कई गोदाम जलकर खाक

कोलकाता के लोहापट्टी इलाके में भीषण आग, कई गोदाम जलकर खाक

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मशहूर बड़ा बाजार इलाके में स्थित लोहा पट्टी में गुरुवार तड़के भीषण आग लगने से कई गोदाम जलकर खाक हो गए। आग पर काबू पाने के लिए 20 दमकल गाड़ियां लगाई गईं, जो लगभग सात घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में ला सकीं।

आग की शुरुआत रात करीब 1.30 बजे एक गोदाम से हुई, जहां प्लास्टिक का सामान रखा गया था। इसके बाद आग तेजी से फैलकर मानिकतला के पास इस घनी आबादी वाले इलाके में स्थित अन्य गोदामों में भी फैल गई, जिससे स्थिति विकराल हो गई।

कम से कम पांच गोदाम पूरी तरह से जलकर राख हो गए। हालांकि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, और यह विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। एक अधिकारी ने बताया कि “कूलिंग का काम जारी है और उम्मीद है कि अगले 30-40 मिनट में हम अपना काम पूरा कर लेंगे।”

RELATED ARTICLES

Most Popular