रांची जिला श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में इस वर्ष 24 एवं 25 अगस्त 2024 को मोरहाबादी में भव्य तरीके से आयोजित होना है इसे लेकर आयोजन समिति की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई |
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि पिछले 08 वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम के भव्य आयोजन का निर्णय लिया गया गया | 24 अगस्त दिन शनिवार को बाल गोपाल बाल राधा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा और 25 अगस्त दिन रविवार को भजन संध्या श्री कृष्ण के जीवन आधारित नृत्य मंचन, पुरुष और महिला गोविंदा के दल के लिये दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन होगा साथ ही साथ उन्होंने कहा की इस वर्ष भी राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा पुरस्कार वितरण करेंगे | इस अवसर पर पूरे मोरहाबादी मैदान में आकर्षक विधुत सज्जा की जाएगी व श्रीकृष्ण का झूलन सजाया जाएगा। इस साल का मुख्य आकर्षण होगा लेजर शो के द्वारा श्री कृष्ण लीला एवं रामायण का दृश्यावलोकन तथा दर्शकों के सुविधा के लिए मैदान में लगे एल ई डी स्क्रीन पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा |