पटना : देशभर में भारत बंदका असर देखा जा रहा है | इसी बीच पटना में आरक्षण मुद्दे पर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया है| इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया | बता दें कि बुधवार सुबह से ही बंद का समर्थन कर रहे लोग प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा | मामला पटना के डाक बंगला चौराहे का है। दरअसल जब लाठीचार्ज हुआ तो लोग का भीड़ इधर-उधर भागने लगे। ऐसे में एक पुलिसकर्मी ने एसडीएम पर भी गलती से लाठी मार दी|
बिहार के कई हिस्सों में भारत बंद का असर सुबह से दिखना शुरू हो गया था | पटना में बंद समर्थकों ने महेंद्रु अंबेडकर हॉस्टल के पास सड़क को जाम कर आगजनी की | भारत बंद समर्थकों ने सरकार से मांग की है कि उच्चतम न्यायालय के फैसले को एक अध्यादेश के माध्यम से रद्द किया जाए |