Wednesday, November 19, 2025
Homeखबर स्तम्भप्रधानमंत्री मोदी ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत कांग्रेस नेता राजीव गांधी की जयंती पर उनका स्मरण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा-”हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।”

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को बंबई (मुंबई) में हुआ था। वे सिर्फ तीन वर्ष के थे जब भारत स्वतंत्र हुआ और उनके नाना पंडित जवाहर लाल नेहरू स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने। 31 अक्टूबर 1984 को अपनी मां की हत्या के बाद वे कांग्रेस अध्यक्ष एवं देश के प्रधानमंत्री बने थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular