Saturday, June 21, 2025
Homeखबर स्तम्भविधायक सुदीब्य कुमार ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

विधायक सुदीब्य कुमार ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

गिरिडीह विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने मंगलवार को टुंडी रोड के गादी श्रीरामपुर में सड़क निर्माण को लेकर शिल्यानास किया। इस तरह से कुल 08 सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

पूजा पाठ के बाद नारियल फोड़ कर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सड़क निर्माण के लिए शिल्यानास किया। इसमें चतरो मेन रोड से उसरी नदी तक, गादी श्रीरामपुर मेन रोड से टोला सिरसिया भाया महुआटांड तक,  पुरनी पेटरिया, जमबाद, उदनाबाद बीरनगड्डा, चमरखो     में और बदडीहा से अकदोनी खुर्द तक, बुढ़वा आहार से राजपुरा पथ भाया सिकदारडीह तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया। इस बाबत विधायक ने कहा की इन सभी सड़कों के निर्माण को लेकर लोगों को लंबे समय से इंतजार था। सभी उपेक्षित सड़क है। गुणवता के साथ निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया गया है। आरईओ के माध्यम से इसका निर्माण कराया जायेगा। इस दौरान गोपाल विश्वकर्मा, भारत यादव, पप्पू रजक, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अनवर अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि मेहताब मिर्जा, मुखिया मुमताज, मोहम्मद अनवर, दिलीप रजक, प्रधान मुर्मू, मनोज शर्मा, मुखिया सुनील सिंह, संवेदक विद्या भूषण मौजूद थे ‌।

RELATED ARTICLES

Most Popular