Sunday, October 6, 2024
Homeखबर स्तम्भबागेश्वरधाम से पहले सड़क हादसा, पांच श्रद्धालुओं की मौत, सात की हालत गंभीर 

बागेश्वरधाम से पहले सड़क हादसा, पांच श्रद्धालुओं की मौत, सात की हालत गंभीर 

छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे से कोहराम मच गया। कदारी के पास नेशनल हाइवे-39 पर बागेश्वरधाम के श्रद्धालुओं से भरा ऑटो ट्रक में जा घुसा। हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर घायल हैं। मरने वालों में बुजुर्ग और बच्‍चे शामि‍ल हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल भेजा गया है।

यह हादसा झांसी खजुराहो हाइवे एनएच 39 पर सुबह करीब 5:00 बजे हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु छतरपुर स्टेशन पर उतरे और ऑटो में बैठकर बागेश्वरधाम के लिए निकले थे। ऑटो संचालक ने ओवरलोड सवारी बिठा ली। कदारी के पास ऑटो ( यूपी 95 एटी 2421) ट्रक ( पीबी 13 बीबी 6479ः में पीछे से जा घुसा। टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि ऑटो में करीब 12 से 15 लोग बैठे हुए थे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular