गिरिडीह : सदर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत उदनाबाद दुर्गा मंडप से नीचे बजरंगबली मंदिर तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। स्थानीय लोगों ने बताया की जम्बाद के बाद एक किलोमीटर तक सड़क निर्माण का कार्य संवेदक द्वारा नही कराया गया है। जिसके कारण आवागमन में काफ़ी दिक्कत होती है। शिल्यानास होने में करीब एक साल होने को है लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। सड़क पर गड्ढा हो जाने से बारिश का पानी भर जाता है। जिससे लगातार दुर्घटना घटित हो रही है। कई बार टोटो पलटा है और लोग घायल हुए है। स्थानीय लोगों ने विभाग से निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने की अपील किया है। वहीं विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने कहा की मामला संज्ञान में आया था। बात हो गई है। बरसात खत्म होते ही काम शुरू कर पूरा कर लिया जाएगा।