रांची विश्वविद्यालय रांची यूजीसी छात्रावास संख्या 3 में कुलपति डॉक्टर अजीत कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के 78 वर्षगांठ पर झंडोतलन किया ।
मौके पर छात्रावास अधीक्षक डॉक्टर अशोक कुमार सिंह एवं रांची विश्वविद्यालय के पदाधिकारी और पीएचडी स्कॉलर उपेंद्र संखवार, विशाल कुमार शर्मा, नवल किशोर साहू, मनीष कुमार महतो, पंकज कुमार साहू, रोहित नाग,राज किशोर यादव, बबलू साहू, कौशल कुमार जूनियर, शत्रुघन कुमार,सुमित कुमार,आशीष महतो,देवा महतो,दयानंद महतो,बलराम कुमार, सहित काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे.
कुलपति डॉक्टर अजीत कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन बहुत ही संघर्ष पूर्ण होता है और कोई भी संस्थान बराबर नहीं होता कोई ऊपर तो कोई नीचे होता है छात्रों को प्रण लेना है कि उन्हें अपने संस्थान को ऊपर की ओर ले जाना है