Monday, October 14, 2024
Homeझारखंडउपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी

गिरिडीह :विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा। इन्ही भावो के साथ स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन का मुख्य कार्यक्रम झंडा मैदान में गुरुवार को संपन्न। यहां उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।

मौके पर DDC स्मिता कुमारी, अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरुआ, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, डीएसपी वन अंकिता राय, एसडीपीओ विनोद रवानी, उप नगर आयुक्त विशाल दीप खलको समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। ध्वजारोहण से पूर्व उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सबसे पहले खुले जीप से पैरेड में शामिल 14 प्लाटून का निरीक्षण किया। 14 प्लाटून में सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, आईआरबी, महिला जिला पुलिस बल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं बैंडपाइपर के साथ शामिल हुई। वहीं कार्मेल स्कूल, सर जेसी बोस बालिका विद्यालय व अन्य स्कूल के छात्रों के प्लाटून भी पैरेड में थे। पैरेड निरीक्षण के बाद डीसी और एसपी ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रगान के बीच राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

मौके पर उपायुक्त श्री लकड़ा ने जिले में चल रहे केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पहले से गिरिडीह जिला पहले से अब ओर बेहतर कर रहा है। कहा कि विकासशील योजनाओं के जरिए गरीबी उन्मूलन की दिशा में कार्य करना है। इस दौरान डीसी और एसपी ने प्लाटून में शामिल स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular