Monday, October 14, 2024
Homeखबर स्तम्भमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया झंडोत्तोलन, मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया झंडोत्तोलन, मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रांची : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया। मुख्यमंत्री ने गुरुवार सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया। इस दौरान राज्य के कई विधायक व आला अधिकारी भी मौजूद थे। झंडोत्तोलन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। वहीं, रांची शहर में सुबह छह बजे से लेकर रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रखा गया। इससे पहले कार्यक्रम में आनेवाले लोगों की सघन जांच के बाद प्रवेश दिया गया।

ये प्लाटून ले रहे हैं हिस्सा

सीआरपीएफ एक प्लाटून, आइटीबीपी एक प्लाटून, सीआइएसएफ एक प्लाटून, एसएसबी एक प्लाटून, झारखंड जगुआर एक प्लाटून, जैप-1 एक प्लाटून व एक प्लाटून बैंड पार्टी, जैप-10 एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैंड पार्टी, जैप-2 – एक प्लाटून, रांची पुलिस (महिला) एक प्लाटून, रांची पुलिस (पुरुष) एक प्लाटून, होमगार्ड एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैंड पार्टी, एनसीसी एसआर एक प्लाटून (गर्ल्स) व एनसीसी एक प्लाटून (ब्वॉयज)।

ड्रोन से हो रही है समारोह की निगरानी

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए रांची जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गयी। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन मोरहाबादी मैदान में हो रहा है। पांच से छह ड्रोन कैमरा से समारोह स्थल की निगरानी रखी जा रही है। एसएसपी चंदन सिन्हा ने आठ डीएसपी, दो दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर सहित एक हजार जवानों की तैनाती समारोह स्थल पर की है। एक हजार जवानों में रैपिड एक्शन पुलिस, इको, जैप, जैप महिला बटालियन, आईआईआरबी, बज्र वाहन, वाटर कैनन, टीयर गैस, फायर ब्रिगेड तैनात है।

RELATED ARTICLES

Most Popular