मनिका प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में 15 अगस्त की तैयारी को लेकर 12 अगस्त को प्रखंड कार्यालय के सभागार में होने वाली बैठक के लिए जारी किए गए पत्र में स्थानीय पत्रकारों व सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभाव करने का काम किया गया है। उक्त बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों,प्रमुख,कई राजनैतिक दल के नेतागण के साथ स्थानीय पत्रकारों को भी शामिल होने को लेकर पत्र जारी किया गया है परंतु प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा जारी पत्र में यहां के स्थानीय पत्रकारों के साथ भेदभाव पैदा करते हुए कुछ पत्रकारों के साथ-साथ चिन्हित जनप्रतिनिधियों का ही नाम शामिल किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न अखबार तथा टीवी चैनल के लिए कार्य करने वाले कई स्थानीय पत्रकारों का नाम जारी पत्र में शामिल नहीं है। साथ ही कई सम्मानित जनप्रतिनिधियों को भी बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया है। वहीं प्रखंड कार्यालय से जारी पत्र में स्थानीय पत्रकारों व कई जनप्रतिनिधियों के नाम नहीं होने से सभी में बीडीओ के प्रति भारी नाराजगी व्याप्त है। वहीं पत्रकारों का कहना है कि एक अधिकारी के द्वारा पत्रकारों के साथ दो नजरिया व्यवहार पत्रकारों को कितना अहमियत देते हैं इस मानसिकता को दर्शाता है पत्रकारों का कहना है कि हम लोग जनहित के लिए कार्य करते हैं और सरकारी दफ्तर हो या जन समस्या सभी खबरों को प्रमुखता पूर्वक चलना ही हम लोगों का कर्तव्य है फिर भी पत्रकारों के प्रति बीडीओ का इस तरह का व्यवहार काफी आश्चर्य जनक है वहीं स्थानीय पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने लातेहार जिला के उपायुक्त महोदया से मामले की जांच कर बीडीओ के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की अपील किए हैं।