मनिका : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी रोड में सावन के पवित्र माह रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर मेला का आयोजन किया गया है। एक माह तक चलने वाले मेले में खूब चहल-पहल दिख रही है। मेले में अलग रौनक नजर आ रही है। मेले में विभिन्न प्रकार के लगे झूले बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वही मेले के संचालक नसीम खान ने बताया मनिका में लगातार तीन साल से मेला लगाया जा रहा है। इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया है। मेला एक सप्ताह पहले से चालू है। यह मेला 25 अगस्त के बाद समाप्त हो जाएगा उन्होंने कहा कि मेला में अलग-अलग तरह का चित्रहार में लगातार दर्शन की भीड़ लगी रहती है। विभिन्न प्रकार के झूले जैसे टावर झूला, ब्रेक डांस झूला, ड्रैगन, टोरा टोरा, नाव झूला आदि पर बच्चों की भीड़ लगी रहती है। मेले में हर तरह का दुकान लगाया गया है। सिंगार दुकान से लेकर बच्चों का खिलौना दुकान, बर्तन दुकान, कपड़ा दुकान हर तरह का सामग्री उपलब्ध है। यहां पर अच्छी दर में ग्राहक को सुविधा है। मेला में अपने अगल-बगल मेले के बारे में बताएं। मेले में एक बार जरूर आए मेला सीमित समय के लिए है।मनिका में पहली बार सावन माह के रक्षाबंधन के उपलक्ष में मेला लगा है।मेले का लुफ्त उठाने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ जरूर आए और मेला का आनंद उठाएं।