Saturday, March 15, 2025
Homeखबर स्तम्भअनुसूचित जाति की ओर से राजभवन के समीप महाधरना

अनुसूचित जाति की ओर से राजभवन के समीप महाधरना

रांची :अनुसूचित जाति समन्वय झारखंड प्रदेश की ओर से राजधानी रांची के राज भवन के समीप महा धरना आयोजित किया | इस धरणा में अनुसूचित जाति समाज के 21 उपजाति के सभी लोग उपस्थित रहे | और यह महा धरना झारखंड सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति के आरक्षण एवं कार्य एवं नीतियों के खिलाफ रहा |

धरने की समर्थन में आए समरी लाल का कहना है कि इस माह धरने के माध्यम से झारखंड सरकार और कांग्रेसियों को यह चेतावनी  देना चाहते हैं | कि दलितों के साथ इस तरह का अत्याचार नहीं करें | आज के युवा वर्ग अपने हक और अधिकार  के लिए हर संघर्ष करने को तैयार हैं जब तक आरक्षण बहाल नहीं होगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा |

RELATED ARTICLES

Most Popular