Thursday, November 21, 2024
Homeखबर स्तम्भबीएसएनएल की नई सिम खरीदने व पोर्ट कराने वालों की संख्या हुई...

बीएसएनएल की नई सिम खरीदने व पोर्ट कराने वालों की संख्या हुई 20 गुना ज्यादा

-रोजाना बिक रहे 10 हजार से ज्यादा सिम

गाजियाबाद : बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) की नई स्टेटिजी के बाद कम्पनी के प्रति उपभोक्ताओं का रुझान तेजी से बढ़ा है। यही कारण है कि बीएसएनएल की नई सिम खरीदने व पोर्ट कराने वालों की संख्या हुई 20गुना ज्यादा बढ़ गई है और रोजाना बिक रहे 10 हजार से ज्यादा सिम बिक रहे है। बीएसएनएल बिजनेस एरिया गाजियाबाद के महाप्रबंधक सुभाष चंद्र का कहना है कि धीरे-धीरे बीएसएनएल अपनी पुरानी फॉर्म में होते हुए एक बार फिर देश की नम्बर एक कम्पनी बनने की ओर अग्रसर है।

बीएसएनएल बिजनेस एरिया गाजियाबाद के महाप्रबंधक सुभाष चंद्र ने एक वार्ता में बताया कि बीएसएनएल का सिम लेने वाले और पोर्ट कराने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में पिछले दिनों की अपेक्षा 20 गुना वृद्धि हुई है। अकेले यूपी वेस्ट टेलीकॉम सर्किल में बीएसएनएल सिमों की बिक्री का आंकड़ा प्रतिदिन 10 हजार से भी ऊपर पहुंच गया है। जिसमें प्रतिदिन लगभग 2000 ग्राहक निजी मोबाइल ऑपरेटर से बीएसएनएल में पोर्ट हो रहे हैं। यहां तक कि बीएसएनएल सिम की बढ़ती मांग को देखते हुए सिम बेचने के लिए अधिकृत रिटेलर और डीएसए बनने के लिए भी होड़ मची हुई है। रिटेलर बनने से जहां लोगों को रोजगार मुहैया होगा वहीं बीएसएनएल ग्राहकों को गली मोहल्लों में सिम लेने की सुविधा मिल सकेगी। सुभाष चंद्र ने इस मुहिम में शामिल अपने मातहत अधिकारियों अधिकारियों और कर्मचारियों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि बीएसएनएल के अधिकारी और कर्मचारी भी बड़ी मुस्तैदी से दिन रात काम को अंजाम देने में लगे हुए हैं। उपभोक्ता हितों का ध्यान रखना ही बीएसएनएल की प्राथमिकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular