Thursday, November 21, 2024
Homeखबर स्तम्भनिर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी बजट, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-यह विकसित भारत...

निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी बजट, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-यह विकसित भारत के सपने की रखेगा आधारशिला

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में लगातार अपना सातवां बजट पेश करेंगी। यह बजट 2047 तक विकसित भारत की रूपरेखा तैयार करेगा। वो सुबह 11 बजे मोदी 3.0 का पहला केंद्रीय बजट पेश करेंगी। सुबह नौ बजे बजट बनाने वाली मंत्रालय की टीम के साथ वित्तमंत्री का फोटो सेशन होगा। इसके बाद सीतारमण बजट पेश करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगी।

इस बजट से देश के मध्यम वर्ग को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं। ऐसे संकेत हैं कि वित्तमंत्री सीतारमण सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए कदमों की घोषणा कर सकती हैं। बजट की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “यह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। हमारे पास जो पांच साल हैं, यह बजट उस यात्रा की दिशा तय करेगा। साथ ही 2047 में विकसित भारत के सपने को पूरा करने की नींव रखेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular