Wednesday, December 4, 2024
Homeक्राइमउत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पांच डिब्बे बेपटरी

उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पांच डिब्बे बेपटरी

लखनऊ/गोण्डा : उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के झिलाही रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस हादसे में कुछ यात्री घायल भी हुए हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

उधर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular