Sunday, October 6, 2024
Homeखबर स्तम्भझारखंड हाई कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस एम एस रामचन्द्र...

झारखंड हाई कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस एम एस रामचन्द्र राव

रांची : हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एम एस रामचन्द्र राव, झारखंड हाई कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ बीआर सारंगी की सेवानिवृत्ति के बाद जस्टिस एमएस रामचंद्र राव झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनका ट्रांसफर झारखंड हाई कोर्ट करने की अनुशंसा की है। जस्टिस एमएस रामचंद्र राव अभी हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में 30 मई 2023 से अपनी सेवा दे रहे हैं।

झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ बीआर सारंगी 19 जुलाई 2024 को सेवानिवृत हो रहे हैं, इसके बाद झारखंड हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस का पद रिक्त हो रहा है। जस्टिस एमएस रामचंद्र राव आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के जज के रूप में 29 जून 2012 को नियुक्त हुए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular