Wednesday, October 9, 2024
Homeखबर स्तम्भइनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह पर्ल्स का पदस्थापना समारोह हुआ संपन्न

इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह पर्ल्स का पदस्थापना समारोह हुआ संपन्न

गिरिडीह : इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह पर्ल्स का पदस्थापना समारोह आयोजित किया गया। समारोह का आरंभ दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुआ। समारोह की मुख्य अथिति रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ पुष्पा सिन्हा थी। समारोह में ३ नए मेंबर्स इंडक्ट किए गए। समारोह के दौरान एक स्कूल जाने वाली बच्ची को साइकिल भी दिया गया।क्लब की नई प्रेसिडेंट सृष्टि सोनम, सेक्रेटरी समृद्धि सुमन, ट्रेजर साक्षी प्रिया, आईएसओ शिवानी कुमारी वाइस अध्यक्ष सिमरन वाधवा और एडिटर आयुषी मिश्रा बनी।

प्रेसिडेंट को कॉलर पहना कर पीडीसी पूनम प्रकाश ने बधाई दी।कार्यक्रम में सभी उपस्थित मेहमानों को पौधा दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट रवि चूरीवाला ,रोटरी कपल के प्रेसिडेंट सिद्धार्थ गौरीसरिया, आईएमए Dr प्रदीप सहाय ,पीडीसी पूनम प्रकाश, चार्टर प्रेसिडेंट ऑफ इनर व्हील क्लब सनशाइन रंजना बागेरिया ,कविता राजगारिया वाइस प्रेसिडेंट सनशाइन , सनशाइन की ट्रेजर स्मृति आनंद ,सनशाइन की आईएसओ, रिटायर्ड प्रोफेसर आरती वर्मा, डॉ अंकिता सहाय, तनुजा भूषण , रीता सहाय , सुनीता बरनवाल , रितु लाला ,रूमाना अजमत ,संजुक्ता सहाय, श्रृष्टि सिन्हा , प्रीति भास्कर और अन्य मेंबर्स मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular