Monday, October 14, 2024
Homeझारखंडबड़काडीह में मजदूरों का लाखों रुपए बिचौलियों ने किया गबन मजदूरी का...

बड़काडीह में मजदूरों का लाखों रुपए बिचौलियों ने किया गबन मजदूरी का नहीं किया गया भुगतान

लातेहार/मनिका:बड़काडीह के आंटीखेता में लाभुक संदीप उरांव के कूप निर्माण के काम में मजदूरी का काम करने वाले मजदूरों का लाखों रुपए निकाल कर गबन कर लिया गया। वहीं लाभुक की पत्नी ने बताया कि हमारे पति के नाम से कूप निर्माण योजना का लाभ दिया गया है लेकिन कूप का निर्माण पंचायत के मुखिया धनलाल उरांव के भाई मनलाल उरांव के द्वारा करवाया जा रहा है। मनलाल उरांव का कहना है कि कुआं बनाकर दे दिया जाएगा।

लाभुक की पत्नी व कई ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों ने इस कूप निर्माण में मजदूरी का काम किया है लेकिन हम लोगों को सप्ताह/15 दिन में सिर्फ खुराकी के लिए 200 से 500 रूपए दिए गए हैं। लाभुक की पत्नी ने बताया कि जहां पर कूप का निर्माण करवाया जा रहा है वहां हमारे पुरखों ने पहले से गढ्ढा बनाया था इसके निर्माण में मनलाल उरांव को ज्यादा पैसे भी नहीं लगेंगे लेकिन मनलाल उरांव बोलते हैं कि कूप निर्माण को फाइनल करने के लिए तुम लोगों को और खुद से पैसे देने होंगे। वहीं लाभुक की पत्नी ने बताया कि यह कूप योजना का प्राक्कलन राशि कितना है यह भी नहीं बताया गया है और नाही योजना स्थल पर कोई बोर्ड लगाया गया है।

लाभुक संदीप उरांव के नाम से कूप योजना निर्माण 2023-24 प्राक्कलन राशि 3 लाख 46 हजार वर्क कोड संख्या 83972 के तहत मास्टर रोल में 86 मजदूर के 498 हाजरी हैं जिसमें 1 लाख 28 हजार 724 रुपए की निकासी हो चुकी है। वहीं बड़काडीह पंचायत के ही निवासी रंजीत उरांव का भी कूप निर्माण हो रहा है जहां पर काम कर रहे हैं मजदूरों को भी सिर्फ खुराकी के लिए ही पैसे दिए गए हैं उनका भी मजदूरी का पूरा भुगतान नहीं किया गया बड़काडीह पंचायत में बिचौलिया गिरी इतना हावी है कि मजदूर के पेट पर लात मारने से बाज नहीं आ रहे हैं। वही जब मुखिया से इस बारे में बात किया गया तो कुछ भी बोलने से मुखिया असमर्थ थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular