रांची : कांके थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार उचक्कों ने महिला के गले से सोने की चेन छीनी कर फरार हो गए। इस संबंध में जगतपुरम स्थित ग्रीन हेरिटेज में रहने वाली महिला उषा तिवारी के पति रंगी लाल तिवारी ने गुरुवार को थाने में मामला दर्ज कराया है।
उषा तिवारी ने बताया कि उनके घर में शादी समारोह है, जिसके लिए वह कुछ सामान खरीदने बाजार गई थीं। इसी बीच वह किसी काम से अपने अपार्टमेंट लौटने लगीं, तभी बाइक सवार दो उचक्कों ने उनका पीछा किया और उनमें से एक ने बाइक से उतरकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए।
कांके थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि घटना को अंजाम देने का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है, पुलिस उचक्कों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। घटना को अंजाम देने वाला अपराधियों का बाइक का नंबर भी पुलिस को मिला है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।