Saturday, December 14, 2024
Homeखबर स्तम्भसरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में आरोग्य भारती की बैठक हुई

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में आरोग्य भारती की बैठक हुई

गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के बरगंडा में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में गुरुवार को आरोग्य भारती की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव तथा झारखंड के पूर्व प्रांत प्रचारक डॉक्टर अशोक वार्ष्णेय उपस्थित हुए सर्वप्रथम धन्वंतरि जी के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अध्यक्ष सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने मुख्य अतिथि को श्रीफल एवं साल भेंट कर सम्मानित किया। वही आरोग्य भारती के सचिव राजेश कुमार दास ने कुछ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य का शरीर सबसे अनमोल धन है हम सभी को अपने शरीर को स्वस्थ रखना आवश्यक है तथा समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के प्रचार की जरूरत है। अध्यक्ष सतीशवा प्रसाद सिन्हा ने सभी को स्वास्थ्य के प्रति खास ख्याल रखने की बात कही। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश कृष्ण दास सचिन कुमार रामेश्वर राम वेद्य प्रकाश अजीत कुमार एवं अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular