गिरिडीह : बोडो स्थित जीडी बगड़िया बीएड कॉलेज में “क्या भारतीय सभ्यता व संस्कृति को बचाना जरूरी है?” विषय पर बुधवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के 6 महाविद्यालय व 11 +2 विद्यालयों के 34 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जज की भूमिका में डॉक्टर एसपी सिंहा,कबीर आश्रम की साध्वी गीता बहन ,उदय शंकर उपाध्याय और निल रतन खेतान मौजूद रहे। इसके साथ ही अतिथि के रूप में के राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज मौजूद रहे। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर अपने विचार रखे एवं भारतीय सभ्यता व संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को तर्क के साथ रखकर इसके संरक्षण में आवश्यकता पर बल दिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएनएस डी ए वी पब्लिक स्कूल की छात्रा रिया कुमारी व द्वितीय स्थान पर गिरिडीह महाविद्यालय की श्वेता कुमारी को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 10000 रुपया एवं द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5000 रुपया दिया गया। प्रतियोगिता के पश्चात जज के रूप में आए डॉक्टर एसपी सिंह, साध्वी गीता बहन जी, व नील रतन खेतान तथा राजकुमार राज ने भी अपने विचारों को रखा। प्रतियोगिता के संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में अपने संस्कृति व सभ्यता के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा उनमें वाक क्षमता का विकास करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर अरनव समानता के साथ-साथ अध्यापिका वंदना चौरसिया ,रजनी कुमारी ,बिना झा, माधुरी कुमारी, गुलाफशन अख्तर प्राध्यापक आर्घो चटर्जी, आनंद पांडे,अरविंद कुमार, मृत्युंजय मिश्रा ,अशोक पटेल, अमित कुमार पंकज गुच्छैत,वरुण मिश्रा इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।