Wednesday, February 5, 2025
Homeखबर स्तम्भहजारीबाग में चार हजार रिश्वत लेते सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

हजारीबाग में चार हजार रिश्वत लेते सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

हजारीबाग : हजारीबाग में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने खासमहल के एक सरकारी कर्मचारी, ओहदार तिर्की को चार हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला बुधवार दोपहर का है। बताया गया है कि ओहदार तिर्की सदर अंचल में कार्यरत था।
ओहदार तिर्की पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति से उसके कार्य को पूरा करने के एवज में चार हजार रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एसीबी को दी। एसीबी ने योजना बनाकर तिर्की को रिश्वत लेते हुए पकड़ने का निर्णय लिया। एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया और उसके पास से रिश्वत की रकम भी बरामद की। गिरफ्तारी के तुरंत बाद ओहदार तिर्की को एसीबी के कार्यालय ले जाया गया, जहां उससे डीएसपी स्तर के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular