Sunday, February 9, 2025
Homeखेल जगतमंत्री हफीजुल हसन मंगलवार को गिरिडीह पहुंचे

मंत्री हफीजुल हसन मंगलवार को गिरिडीह पहुंचे

गिरिडीह : अल्पसंख्यक विभाग व नगर विकास एवम आवास विभाग के मंत्री हफीजुल हसन मंगलवार को गिरिडीह पहुंचे। इनके साथ गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन भी गिरिडीह पहुंची। नया परिसदन भवन में नया परिषदन भवन में मंत्री हफीजुल हसन ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक किया। इसके पहले मंत्री और विधायक बोडो स्थित हवाई अड्डा पर पहुंचे। यहां दोनों का स्वागत किया गया। सर्किट हाउस में जिला के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा एवं अन्य अधिकारियों ने मंत्री और विधायक का स्वागत बुके देकर किया। इसके बाद अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई।

जिला में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान तमाम विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं और विकास योजनाओं को सही ढंग धरातल पर उतारने को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में मंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को हर हाल में समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। इसको लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारी क्षेत्र में जाएं और योजनाओं को सही ढंग से धरातल पर उतारने का काम करें। कहा की योग्य लाभुको तक योजना का लाभ पहुंच रहा है कि नहीं इसकी निगरानी खुद अधिकारी करें। बैठक के दौरान डीसी ने जिले में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी मंत्री को दिया। इस मौके पर आवास योजना के साथ-साथ विकास योजनाओं की चर्चा की गई। इस बाबत मंत्री हफिजुल हसन ने कहा कि साफ सफाई और आवास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई है। पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि लाइट आदि की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। राजधानी जैसी लाइट गिरिडीह में भी मिलेगी। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि आज के समीक्षा बैठक में तीनों नगर निकाय गिरिडीह नगर निगम बड़की सरिया नगर पंचायत धनवार नगर पंचायत में संचालित योजनाओं और आने वाली योजनाओं को लेकर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, वरीय कचरा का प्रबंध, नौलखा डैम के पास पार्क निर्माण को लेकर चर्चा हुई कहां की गिरिडीह जिला बड़ा ग्रामीण क्षेत्र का जिला है ऐसे में सभी तक विकास पहुंचे इसको लेकर सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन पूरी तरह से कार्य में लगी हुई है। बैठक में राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद गिरीडीह विधायक सुदीब्य कुमार सोनू  झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते उप नगर आयुक्त विशाल दीप खलको व नगर निगम से संबंधित अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular