Monday, October 14, 2024
Homeखबर स्तम्भकार की टक्कर से बाइक सवार ससुर-बहू की मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार ससुर-बहू की मौत

अलवर : अलवर-बहरोड़ स्टेट हाईवे- 52 पर बानसूर के हरसौरा में कार की टक्कर से बाइक सवार ससुर-बहू की मौत हो गई। बाइक के परखच्चे उड़ गए। ससुर अपनी बहू को बीएड की परीक्षा दिलवाने ले जा रहे थे। घर से बमुश्किल 10 मीटर आगे निकले ही थे कि यह हादसा हो गया। हरसौरा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि हरसौरा थाना क्षेत्र के गांव माजरा अहीर के स्टेट हाईवे-52 पर मंगलवार सुबह दुर्घटना हुई है। माजरा गांव निवासी सुभाष यादव (48) अपनी बहू पूजा (23) पति मुनेश यादव को बीएड फाइनल की परीक्षा दिलाने बहरोड़ के भिटेड़ा गांव जा रहे थे। इस दौरान घर से निकलते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। सुभाष यादव और बहू पूजा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर आसपास के लोगमौके पर पहुंचे और हरसौरा सीएचसी लाया गया। डॉक्टरों ने जांच के  बाद मृत घोषित कर दिया। सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर दोनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं। ससुर-बहू की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ​​​​​​हरसौरा पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार होगया। परिजनों के अनुसार, नांगल खोडिया की पूजा यादव की शादी माजरा गांव निवासी मुनेश यादव से डेढ़ साल पहले ही हुई थी। उसके एक छह महीने का बच्चा है। पूजा बीएड फाइनल ईयर की परीक्षा दे रही थी। मुनेश यादव प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ खेती-बाड़ी करता है। सुभाष यादव भारतीय जीवन बीमा निगम में एजेंट थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular