दीपिका पांडे सिंह ने ली शपथ
बेबी देवी ने ली शपथ
हफीजुल हसन ने लिया शपथ
मिथिलेश ठाकुर ने लिया शपथ
इरफान अंसारी ने लिया शपथ
बन्ना गुप्ता ने लिया शपथ
दीपक बिरुआ ने लिया शपथ
बैजनाथ राम ने लिया शपथ
सत्यानंद भोक्ता ने लिया शपथ
रामेश्वर उरांव ने लिया शपथ
चंपाई सोरेन ने लिया शपथ
Ranchi : इस बार हेमंत सोरेन की सरकार में 11 नहीं बल्कि 12 मंत्री होंगे. कांग्रेस ने अपने चार मंत्रियों में से एक मंत्री बादल पत्रलेख को मंत्री पद से हटा दिया है. बादल पत्रलेख के बदले अब दीपिका पांडे सिंह को मंत्री बनाया जा रहा है. वहीं पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जगह इरफान अंसारी को मंत्री बनाया जा रहा है. जेएमएम ने भी इस बार एक और मंत्री को जगह दी है.
पिछली बार चंपाई सोरेन की कैबिनेट से किनारा किये गये बैजनाथ राम को इस बार कैबिनेट में जगह मिल रही है. वहीं हेमंत सोरेन के छोटे बाई बसंत सोरेन को इस कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. इस तरह इस बार हेमंत सरकार की कैबिनेट में कुल 12 मंत्री हो जायेंगे.
किस पार्टी से कौन मंत्री
जेएमएम : चंपाई सोरेन, बैजनाथ राम, बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, दीपक बिरुआ
कांग्रेस : बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, इरफान अंसारी, दीपिका पांडे सिंह
राजद : सत्यानंद भोक्ता