Monday, March 24, 2025
Homeखबर स्तम्भहेमंत सोरेन की सरकार में 12 मंत्री शामिल

हेमंत सोरेन की सरकार में 12 मंत्री शामिल

दीपिका पांडे सिंह ने ली शपथ

बेबी देवी ने ली शपथ

हफीजुल हसन ने लिया शपथ

मिथिलेश ठाकुर ने लिया शपथ

इरफान अंसारी ने लिया शपथ

बन्ना गुप्ता ने लिया शपथ

दीपक बिरुआ ने लिया शपथ

बैजनाथ राम ने लिया शपथ

सत्यानंद भोक्ता ने लिया शपथ

रामेश्वर उरांव ने लिया शपथ

चंपाई सोरेन ने लिया शपथ

Ranchi : इस बार हेमंत सोरेन की सरकार में 11 नहीं बल्कि 12 मंत्री होंगे. कांग्रेस ने अपने चार मंत्रियों में से एक मंत्री बादल पत्रलेख को मंत्री पद से हटा दिया है. बादल पत्रलेख के बदले अब दीपिका पांडे सिंह को मंत्री बनाया जा रहा है. वहीं पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जगह इरफान अंसारी को मंत्री बनाया जा रहा है. जेएमएम ने भी इस बार एक और मंत्री को जगह दी है.

पिछली बार चंपाई सोरेन की कैबिनेट से किनारा किये गये बैजनाथ राम को इस बार कैबिनेट में जगह मिल रही है. वहीं हेमंत सोरेन के छोटे बाई बसंत सोरेन को इस कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. इस तरह इस बार हेमंत सरकार की कैबिनेट में कुल 12 मंत्री हो जायेंगे.

किस पार्टी से कौन मंत्री
जेएमएम : चंपाई सोरेन, बैजनाथ राम, बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, दीपक बिरुआ
कांग्रेस : बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, इरफान अंसारी, दीपिका पांडे सिंह
राजद : सत्यानंद भोक्ता

RELATED ARTICLES

Most Popular