Monday, October 14, 2024
Homeखबर स्तम्भयुवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

रांची : रांची के रातू थाना क्षेत्र के तालाब के समीप से पुलिस ने सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की हत्या कर यहां फेंक दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
थाना प्रभारी शशि भूषण ने बताया कि एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक के सिर और मुंह में चोट के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। आसपास के लोगों से युवक की शिनाख्त कराने पर किसी ने उसकी पहचान नहीं की।

RELATED ARTICLES

Most Popular