गिरिडीह : जमुआ कोडरमा मुख्य मार्ग पेटहंडी तालाब के पास शनिवार दोपहर को इम्पीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग खुर्दमगहा के 12 बच्चे को मछली लदा वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें स्कूल के टाटा मैजिक वाहन में बैठे 9 स्कूली बच्चे गंभीर रुप से जख्मी हो गया आनन – फानन में राहगीर एवं ग्रामीणों ने बेहतर ईलाज के लिए जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं दुबे नर्सिंग होम में भर्ती कराया। बरवाडीह एवं रईयोडीह गांव से इम्पीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग के लगभग 12 बच्चे टाटा मैजिक वाहन संख्या J H 20 B 9871 में बैठकर अपना घर जा रहे थे जिसमे मुख्य रूप से माही यादव पिता दिलीप यादव उम्र 6 वर्ष, मो अली पिता राम मल्लिक उम्र 12 वर्ष, फिरोज उर्फ फिरदौस आलम पिता राम मल्लिक,आर्यन कुमार पिता मुकेश कुमार उम्र 5 वर्ष,अरबिंद कुमार पिता तरुण कुमार उम्र 6 वर्ष सभी रईयोडीह के एवं हुसान राजा पिता कोशर अली उम्र 6 वर्ष ,मो मिस्टर पिता इमाम अंसारी उम्र 6 वर्ष, अमन अंसारी पिता मो सिराज अंसारी, की नाम शामिल है। जिसमे चार धनबाद रेफर कर दिया गया। शेष की ईलाज जमुआ में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शी बताते है कि टाटा मैजिक वाहन में सभी 12 बच्चे बैठकर अपना गांव क्रमशः रईयोडीह एवं बरवाडीह गांव जा रहें थे पेटहंडी तालाब के पास जैसे ही पहुंचा कि कोडरमा की तरफ से विपरीत दिशा से मछली लादकर आ रही पिकअप वैन संख्या JH 0 1 E Q – 61 37 ने सामने से टाटा मैजिक को धक्का मार दिया।स्कूल वाहन में बैठे सभी बच्चे जख्मी हो गया। आनन फानन में स्कूल वाहन के चालक एवं मछली वाहन के चालक मौका देखकर भाग खड़े हुए। घटना की खबर पाकर जमुआ एसआई रोहित सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचा और दोनों दुर्घटना ग्रसित वाहन को जब्त कर थाना ले आया है।