रांची : टेंडर कमीशन मामले के आरोपित पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने शनिवार को पीएमएलए कोर्ट से विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी। इस पर सोमवार को सुनवाई होगी।
वहीं दूसरी ओर आठ जुलाई को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र भी आहूत है। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहुमत साबित करेंगे। फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए आलमगीर आलम ने कोर्ट से अनुमति मांगी है। उनकी ओर से हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के कई आदेश का हवाला देकर विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी गई है। पूर्व में विधानसभा के पटल पर बहुमत साबित करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक दुल्लू महतो और नलिन सोरेन सहित कई को अब तक अनुमति मिली है। तत्कालीन चंपाई सोरेन सरकार को बहुमत साबित करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट से अनुमति मिली थी।
आलमगीर आलम को टेंडर घोटाला में 15 मई को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा (जेल) में बंद है।