गिरिडीह : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को मुफ्फसिल थाना इलाके के पपरवाटांड टोल टैक्स के पास से अवैध शराब लोड एक ट्रक को जब्त किया है| जब्त ट्रक से उत्पाद विभाग की टीम ने 50 लाख से अधिक मूल्य के शराब की खेप को बरामद किया है| यहां बता दें कि धंधेबाज ट्रक में धान के भुस्से को बोरे में भरकर और फिर इसमें शराब को छुपाकर गंतव्य की ओर ले जाने की फ़िराक में थे| लेकिन उत्पाद विभाग को इसकी भनक लग गई और टीम ने कार्रवाई करते हुए खेप को बरामद कर लिया| इस बाबत जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह ने बताया कि संदेह होने पर ट्रक को रोका गया | मौके पर ट्रक की जांच की गयी तो इम्पेरियल ब्लू और मैकडोवेल्स ब्रांड का 619 पेटी जिसमें 5 हजार 4 सौ 79 लीटर अवैध शराब थी उसे बरामद किया गया| उन्होंने बताया कि जब्त शराब चंडीगढ़ का है और कम मूल्य में मिलने के कारण उसे इधर लाकर बेचने की तैयारी थी| उन्होंने बताया कि इस मामले में धंधेबाज और चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है| गिरफ्तार आरोपियों में पटना के अकिलपुर, पानापुर का विक्रम राय और पलामू जिले के पतन, शिकीकला का धर्मेन्द्र कुमार शामिल है| पूछताछ में गिरफ्तार धंधेबाजों ने शराब के खेप को दुमका ले जाने की बात कबूल की है| मामले की जांच की जा रही है. साथ ही धंधे से जुड़ें अन्य लोगों का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी| शराब लोड ट्रक को पकड़ने में उत्पाद अवर निरीक्षक महेंद्र कुमार देवगम, मनीष कुमार,हवलदार राम बच्चन प्रसाद,अजय कुमार सिंह, भगवान राय, सुरेंद्र यादव, श्याम किशोर प्रसाद समेत सशस्त्र बल के जवान की बड़ी भूमिका रही |