Sunday, October 6, 2024
Homeखबर स्तम्भबैंक मैनेजर नहीं रहने के कारण एसबीआई बैंक में खाता उपभोक्ता परेशान

बैंक मैनेजर नहीं रहने के कारण एसबीआई बैंक में खाता उपभोक्ता परेशान

मनिका : बरवैया रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा मनिका में बैंक मैनेजर नहीं रहने के अभाव का खामियाजा  बैंक के खाता धारी उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। अपना जरूरी काम करने से वंचित हो जा रहे हैं। मामला प्रकाश में आने के बाद पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद बलवंत सिंह ने संज्ञान लेते हुए पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक मनिका में एक माह से ज्यादा हो जाने के बावजूद भी यहां दूसरा बैंक मैनेजर का पदस्थापित नहीं हुआ है। जिसके कारण बैंक मैनेजर के अभाव में बैंक जैसे तैसे चल रहा है। हमारे पास कई खाता धारी का शिकायत आया है। बैंक मैनेजर के नहीं रहने के कारण खाताधारियों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मनिका प्रखंड के खाताधारियों का जो खाता है। ना ही समय पर केवाईसी हो पा रहा है ना ही समय पर खाता खुल पा रहा है। सारा विधि व्यवस्था लचर पचर है।यहां के खाताधारी दुर दराज से आकर दिन भर समय बिता कर वापस चले जाना काफी दुख की बात है।जो भी बैंक में पदस्थापित है। उनके द्वारा खाताधारियों को कहा जाता है।आज नहीं कल करके इसी तरह से ताल बेटाल किया जा रहा है। लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र बैंक मैनेजर मनिका पदस्थापित हो। ताकि खाताधारियों को  जल्द से जल्द काम हो सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular