Friday, March 28, 2025
Homeखबर स्तम्भअवैध रूप से भंडारण किए गए बालू को प्रशासन ने किया जप्त

अवैध रूप से भंडारण किए गए बालू को प्रशासन ने किया जप्त

भंडारण करने वाले व्यक्तियों पर होगी कानूनी कार्रवाई : थाना प्रभारी।

मनिका थाना क्षेत्र के कोपे पंचायत के जगतु एवं कोपे में अवैध रूप से किए गए बालू का भंडारण को लातेहार खनन विभाग के दवारा जप्त कर लिया गया है।खनन विभाग दवारा लगातार अवैध बालू भंडारण पर करावाई की जा रही है।थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि अवैध बालू भंडारण करने वाले लोगों को चिन्हित कर नए कानून के तहत मनिका थाना में यह पहला मामला दर्ज किया जाएगा। मौके पर खान निरिक्षक पदमलोचन, अंचल अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला,  थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा,अंचल निरीक्षक अमित कुमार, समेत सस्त्र बल के जवान शामिल थे।हालांकि खबर लिखे जाने तक थाना में केस  दर्ज नहीं की गई थी।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular