Tuesday, October 15, 2024
Homeखबर स्तम्भदुर्घटना रोकने के लिए चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान: थाना प्रभारी

दुर्घटना रोकने के लिए चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान: थाना प्रभारी

मनिका/लातेहार : जिले में बढ़ते बाइक दुर्घटना को देखते हुए लातेहार जिला के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देशानुसार दिन गुरुवार को मनिका थाना गेट के सामने मनिका थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में मनिका थाना सब इंस्पेक्टर एनके नीरज एवं पुलिस बल के जवानों के द्वारा दो पहिया वाहन की जांच की गई.

दो पहिया वाहन की जांच में मुख्य रूप से दो पहिया वाहन चला रहे व्यक्ति की हेलमेट की जांच की गई जांच के दौरान दर्जनों दो पहिया वाहन को मनिका पुलिस प्रशासन ने जप्त कर थाना में बाइक को लगवा दी बाइक चालकों को कहा गया कि लातेहार डीटीओ कार्यालय पहुंचकर चालान कटवाईए जिसके बाद ही बाइक छूटेगा अक्सर देखा जा रहा है कि दो पहिया वाहन चलने वाले व्यक्ति के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है और यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए बाईक को चला रहे हैं।

वहीं थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जरूरी है ट्रैफिक को नियम का पालन करना। सड़क दुर्घटना रोकने के लिए लाइसेंस, बगैर हेलमेट और तीन लोगों को बैठा कर बाइक चलाने वाले को खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा नियम को तोड़ने वाले को कानूनी कार्रवाई की जाएगी। और साथ में बाइक चलाने और बाइक पर पीछे बैठे लोगों को भी हेलमेट लगाने की चेतावनी दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular