Tuesday, October 15, 2024
Homeखबर स्तम्भहजारीबाग के प्रमंडलीय आयुक्त ने विकास योजनाओं का निरीक्षण की

हजारीबाग के प्रमंडलीय आयुक्त ने विकास योजनाओं का निरीक्षण की

गिरिडीह : उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग के प्रमंडलीय आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने बुधवार को डुमरी प्रखंड अंतर्गत विकास योजनाओं का निरीक्षण की। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा भी साथ में मौजूद रहे। साथ ही प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय डुमरी का भी निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के पश्चात आयुक्त महोदया ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी से विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक के क्रम में उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएं तथा उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में उचित प्रयास किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने मनरेगा, आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना, पशुधन विकास योजना आदि योजनाओं की समीक्षा तथा संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कोई भी लाभुक इससे वंचित न हो। ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभुकों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करें। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योजनाओं का क्रियान्वयन तय समय हो, यह अधिकारी और कर्मी सुनिश्चित करें। मौके पर अपर समाहर्ता, डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी बीडीओ, सीओ अंचलाधिकारी, समेत अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular